1. मंगल पांडे भारत के प्रथम 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे ।
2. उनके द्वारा भर गई गई क्रांति की ज्वाला से अंग्रेज शासन बुरी तरह हिल गया हालांकि अंग्रेजों ने इस क्रांति को दबा दिया।3. मंगल पांडे की शहादत ने देश में जो क्रांति के बीज बोए उसने अंग्रेजी हुकूमत को 100 साल के अंदर भारत से उखाड़ फेंका ।
4. मंगल पांडे ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अंतर्गत 34 वी बंगाल नेटिव इनफैट्री में एक सिपाही थे ।
5. सन 1857 की क्रांति के दौरान मंगल पांडे ने एक ऐसे विद्रोह को जन्म दिया जो जंगल में आग की तरह संपूर्ण भारत में फैल गया ।
6. या क्रांति भले ही भारत के स्वाधीनता का प्रथम संग्राम ना रहा हो पर यह क्रांति निरंतर आगे बढ़ती गई जो मंगल पांडे द्वारा प्रारंभ की गई थी ।
7. अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें गद्दार और विद्रोही की संज्ञा दी पर मंगल पांडे प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक महान नायक हैं ।
8. मंगल पांडे का जन्म 30 जनवरी 1831 को संयुक्त प्रांत के बलिया जिले के नंगवा गांव में हुआ था ।
9. इनके पिता का नाम दिवाकर पांडे था तथा माता का नाम श्रीमती अभय रानी था ।
10. सामान्य ब्राह्मण परिवार में जन्म लेने के कारण युवा अवस्था में उन्हें रोजी-रोटी की मजबूरी ने अंग्रेजों की फौज में नौकरी करने पर मजबूर कर दिया ।
11.मंगल पाण्डे सन 1849 में मात्र 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हुए थे ।
12. मंगल पांडे बैरकपुर की सैनिक छावनी में 34 वी " बंगाल नेटिव इन्फेंट्री " की पैदल सेना में एक सिपाही थे ।
13. ईस्ट इंडिया कंपनी की रियासत स्वराज हड़प और फिर ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण आदि की नीति लोगों में अंग्रेजी हुकूमत के प्रति पहले ही नफरत पैदा कर चुकी थी । और जब कंपनी की सेना की बंगाल इकाई में एनफील्ड पी 53 राइफल में नए कार 200 का इस्तेमाल शुरू हुआ तो मामला और बिगड़ गया ।
14. मंगल पांडे तथा उनके साथियों ने ऐसी कारतूसों के इस्तेमाल से साफ मना कर दिया और सेना की नौकरी छोड़ दी ।
15. दो ब्रिटिश सैनिकों की हत्या करने के कारण मंगल पांडे को 8 अप्रैल 1857 को 19 वर्ष की उम्र में फांसी हुआ था।
16. मंगल पांडे ने दो ब्रिटिश अफसरों ह्यूगसन और बाग को 29 मार्च 18 सो 57 में कोलकाता में गोली मारी थी।
17. मंगल पांडे को 18 अप्रैल 1857 को फांसी दी जानी थी लेकिन उन्हें 10 दिन पहले ही , 8 अप्रैल 1857 को ही फांसी दे दी गई थी।
18. मंगल पांडे ने अपनी जीवन में शादी नहीं की थी क्योंकि वो अपना जीवन देश को समर्पित कर चुके थे ।
19. मंगल की शहादत की खबर फैलते ही अंग्रेजो के खिलाफ पूरे भारत में संघर्ष भड़क उठा ।
20. मंगल पांडे को उनके बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा और वह हर भारतीय के दिल में हमेशा अमर रहेंगे ।
0 comments:
Post a Comment