दिमाग भी कितने कमाल की चीज हैं ,यह हर समय हमारे हुक्म (Order) के लिए तैयार रहता हैं. कई बार हम थक कर कहते है कि आज मेरा दिमाग काम नही कर रहा , बल्कि मस्तिष्क (Brain) कभी थकता ही नही हैं. आज हम बताएगे दिमाग से जुड़े ऐसे तथ्य जिन्हें आपने कभी पढ़ा ही नहीं होगा ......
1. 90 मिनट तक पसीने (Sweat) में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी बन सकते हो |
2. सिर्फ 5 मिनट ही बिना ऑक्सीजन के रहने से आपके दिमाग को भारी क्षति (Damage) पहुच सकती है |
3. दिमाग का हर एक न्यूरॉन तक़रीबन 40000 गुणसूत्रीसंयोजन (Chromosomal coagulation) से जुड़ा होता है |
4. आपके दिमाग में हर सेकण्ड तक़रीबन 100000 केमिकल (Chemical) रिएक्शन होते है |
5. स्मरण शक्ति भरोसेमंद (Trustworthy) होती है. क्योकि स्मरण (Reminder) शक्ति बातो को याद रखने के लिये भावना, प्रेरणा, परिस्थिति (Situation) और संकेतो का उपयोग करती है |
6. एक दिमाग में एक दिन में तक़रीबन (About) 50000 विचार आते है और उनमे से 70 प्रतिशत विचार नकारात्मक (Negative) होते है |
7. सभी दिमागी कोशिकाएं एक जैसी नही होती. दिमाग में न्यूरोन्स (Neurons) के तक़रीबन 10000 प्रकार होते है |
8. आपके दिमाग का वजन तक़रीबन 3 पौंड का होता है. इसमें से सूखे (Dry) दिमाग का वजन 60 प्रतिशत होता है जो चर्बीदार (Fatty) होता है |
9. आपका दिमाग तक़रीबन 12-25 वॉट बिजली उत्पादन (production) करता है. लेकिन 60 वॉट के बल्ब को जलाने के लिये ये पर्याप्त (Enough) बिजली नही है |
10. इंसान के दिमाग का वजन (Weight) लगभग 1500 ग्राम तक का होता है |
12. हमारे दिमाग में लगभग 100 अरब "neurons" होते हैं |
13. हमारा दिमाग़ 40 साल की उम्र (age) तक बढ़ता रहता हैं |
14. एक जिन्दा दिमाग बहुत नर्म (Soft) होता है और इसे चाकू से आसानी (Ease) से काटा जा सकता हैं |
15. इंसान का दिमाग 75 प्रतिशत से ज्यादा पानी (water) का बना होता है |
16. दिमाग़ के बारे में सबसे पहला उल्लेख (mention) 6000 साल पहले सुमेर से मिलता हैं |
17. 40 साल की age के बाद हमारा brain धीरे धीरे सुकड़ने (dry up) लगता है |
18. अगर आप अपने स्मार्टफ़ोन पर लम्बे (long) समय तक काम करते हैं तब आपके दिमाग़ में ट्यूमर (Tumor) होने का खतरा बड़ जाता हैं |
19. हमारे दिमाग के 60 प्रतिशत हिस्से में चर्बी (Fat) होती हैं इसलिए यह शरीर का सबसे अधिक चर्बी वाला अंग हैं |
20. 2 साल की उम्र में किसी भी उम्र से ज्यादा "Brain cells" होती हैं |
21. नशे में आदमी के दिमाग की बनावट वैसी ही हो जाती हैं जैसी सेक्स (sex) करते समय |
22. हँसते वक्त हमारे दिमाग के लगभग 5 हिस्से एक साथ काम करते हैं |
23. 90 मिनट तक पसीने में तर रहने से आप हमेशा के लिये एक मनोरोगी (Psychopath) बन सकते हो |
24. हेलमेट पहनने के बाद भी दिमाग को चोट (Injury) लगने की संभावना 80 प्रतिशत होती हैं |
25. मनुष्य के दिमाग़ में दर्द की कोई भी नस नही होती इसलिए वह कोई दर्द नही महसूस (Feel) नही करता |
26. दिमाग का 40 प्रतिशत हिस्से का रंग "grey" है और बाकि के 60 प्रतिशत हिस्से का रंग सफेद होता है |
27. अकसर कहा जाता है की इंसान (Human)अपने दिमाग का सिर्फ 10 प्रतिशत हिस्सा इस्तेमाल करता है लेकिन यह बात सच नहीं है , हम अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करते है |
28. जो बच्चे पाँच साल का होने से पहले दो भाषाएँ (Languages) सीखते है उनके दिमाग की संरचना (structure) थोड़ी सी बदल जाती हैं |
29. हमारे दिमाग मे रोजाना 70,000 विचार (idea) आते है |
30. अगर आप खुद (Myself) को मना ले कि हमने अच्छी नींद (Sleep) ली हैं तो हमारा मस्तिष्क भी इस बात को मान जाता हैं |
0 comments:
Post a Comment