आज "Skin" का लगभग हर रोचक तथ्य आपको बताया जाएगा. क्या आप जानते है ? कि हमारे शरीर का 15 प्रतिशत वजन त्वचा का ही होता है,तो आइये शुरू करते है ..…
1. त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है , वास्तव में हमारे शरीर का एक अंग है |
2. जब बच्चे पैदा होते है तब उनके त्वचा का रंग 6 महीने बाद पता चलता है |
3. सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाव "Vitamin C" करता है , यह सेब ,संतरे आदि में पाया जाता है |
4. ग्रेविटी का भी इसमें बहुत बड़ा हाथ होता है, जो कि 25 साल की उम्र होने के बाद त्वचा में झुर्रियाँ पड़नी शुरू होती है |
5. जो व्यक्ति एक दिन में 10 या इससे भी ज्यादा सिगरेट पीता है , उसके माथे पर अधिक गहरी लाइनें नजर आने लगती है |
6. इंसान की "skin" सबसे ज्यादा सुअरों से मिलती है |
7. हमारे शरीर में सबसे मोटी चमड़ी हमारे तलवों की होती है , 4 मिमी तक |
8. त्वचा का गोरा रंग 20,000 से 50,000 साल पहले ही होना शुरू हो गया है |
9. जब भी हमारा दिल काम करना बंद कर देता है , तो त्वचा का रंग बैंगनी या सफेद हो जाता हैं |
10. साइड में करके सोने पर हमारी ठोढ़ी (Chin) और गालों पर झुर्रियाँ (Wrinkles) पड़ती है , और नीचे मुँह करके सोने से हमारे माथे पर झुर्रियाँ पड़ती है |
11.‘चिंता‘करने से ना सिर्फ आपकी "skin" ही पतली होती है और आप जल्दी बूढ़े हो जाते हो और चेहरे पर मुहांसे भी निकलते है
12. त्वचा आपके शरीर की रक्षा के लिए बेहद जरूरी होती है , यह शरीर के ऊपर चढ़ा एक आवरण है ।
13. लगभग मनुष्य की "skin" का फैलाव लगभग 21 वर्ग फुट है और इसका वजन 9 पाउंड यानी करीब 4 किलो तक होता है ।
14. शरीर की रक्तवाहिनियों (Blood vessels) की लंबाई करीब 11 मील यानी करीब 18 किलोमीटर तक होती है ।
15. क्या आप यह भी जानते हैं कि भ्रूण में तीन महीने के गर्भ तक उंगलियों के निशान विकसित (Developed) नहीं होते है ,यह तो आप लोग जानते ही होंगे कि हर व्यक्ति की उंगलियों के निशान दूसरे से अलग होते हैं |
16. क्या आप यह जानते हैं कि नाखूनों के अस्तर, होठ, जननांग (reproductive organ) के सिरे और कान के पर्दे से पसीना नहीं आता , गर्मी के दौरान कई स्थानों पर एक दिन में शरीर से तीन गैलन यानी करीब 11 लिटर तक पसीना बह जाता है।
17. स्तन, शिखरस्रावी पसीने की ग्रंथि का एक संशोधित (Revised) रूप होते हैं , जो "skin" पर होने वाली गंध का कारण भोजन और फैटी यौगिकों (Compounds) को पचाने में इस्तेमाल हो रहे बैक्टीरिया के कारण आती है ।
18. हमारी त्वचा की परत् पूरे जीवनकाल (Life span) में लगभग 9000 बार बदलती है , और हर 28 दिन में एक बार बदलती है |
19. सेब का तेल त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक (Beneficial) है , यह त्वचा पर पड़ी झुर्रियां, टूटी त्वचा, खुजली (itching) और सूजन (swelling) को दूर करता है
20. हमारे शरीर का 15 प्रतिशत वजन त्वचा का ही होता है |
0 comments:
Post a Comment