Interesting Facts About Atal Bihari Bajpai In Hindi - अटल बिहारी बाजपेई के बारे में रोचक तथ्य

दोस्तों आज हम आपलोगों को ऐसे महँ नेते के बारे में बताने जा रहे जो बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्ति थे तो आइये हम आपलोगों को अटल बिहारी बाजपेई के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताते है जो सायद आपलोगों ने कभी सुना नहीं होगा ..........



1. अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ब्रह्ममुहूर्त में उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में हुआ था।

2. उनके पिता का नाम कृष्ण बिहारी बाजपेई था और माता का नाम कृष्णा बाजपेई था।

3. उन्होंने कानपुर के डी.ए.वी. कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एम.ए. और एल.एल.बी की पढ़ाई की थी । लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़ कर राजनीति में लग गए ।

4. वह भारतीय जनसंघ की स्थापना करने वालों में से एक थे । उन्होंने 1980 में जनता पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी बनाई । और 6 अप्रैल 1980 को इसी पार्टी के अध्यक्ष बने ।

5. अटल बिहारी बाजपेई 1997 में प्रधानमंत्री बने । इन्होंने 19 वे प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया ।

6. 19 अप्रैल 1998 को दोबारा प्रधानमंत्री बने । इनकी सरकार ने 11 और 13 मई को पोखरण में परमाणु परीक्षण करवाकर भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया।

7. इन्होंने 19 फरवरी 1999 को शारदा– ए– सरहद नाम से भारत और पाकिस्तान के बीच बस की सेवा शुरू की ।

8. इन्होंने कावेरी जल विवाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी  कार्यदल तथा केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग आदि का गठन किया।

9. इन्होंने गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम शुरू किया जिससे गरीबों की स्थिति में सुधार आया।

10. अटल जी एक महान लेखक भी थे । इन्होंने बहुत सारी कविताएं लिखीं जिनमें से मृत्यु  या हत्या , अमर , बलिदान संसद, में तीन दशक , अमर आग है आदि प्रमुख रचनाएं हैं।

11. अटल जी एक महान कवि भी थे । और इनके पिता भी ग्वालियर रियासत में अपने समय के जाने-माने कवि थे । अटल जी की प्रथम कविता ताजमहल पर थी ।

12. अटल जी को सन 1992 में पदम विभूषण पुरस्कार मिल गया था ।

13. अटल जी को सन 1994 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत पुरस्कार और सन 2014 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

14. अटल जी के साथ नमिता और उनके पति रंजन भट्टाचार्य रहते थे।

15. यह राजकुमारी कौल और नमिता भट्टाचार्य को दत्तक पुत्री के रूप में स्वीकार किए थे।

16. अटल बिहारी जी को सन 2009 में एक दौरा पड़ा था जिसके बाद वह बोलने में अक्षम में हो गए थे।

17. अटल जी को 11 जून 2018 में किडनी संक्रमण रोग हो गया जिसके कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां पर 16 अगस्त 2018 को शाम 5:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई थी।

18. अटल जी 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री थे उन्होंने राष्ट्र धर्म पाउचजन्यऔर वीर अर्जुन आदि अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया।

19. संयुक्त राष्ट्र संघ में इनकी हिंदी में दिया गया भाषण एक कुशल वक्ता साबित करता है । इन्होंने अमेरिका, इजराइल , ऑस्ट्रेलिया , ब्रिटेन , फ्रांस तथा पूर्वी एशियाई देशों की यात्राएं भी की।

20. अटल बिहारी वाजपेई का संपूर्ण विचार राष्ट्र के लिए समर्पित रहा है । राष्ट्र सेवा के लिए इन्होंने गृहस्थ जीवन का विचार त्याग दिया।
0

0 comments:

Post a Comment