आज के समय में मोबाइल हर किसी की जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण अंग बन चूका है मोबाइल तो सभी इस्तेमाल करते हैं क्या आपको पता है मोबाइल के बारे में अगर नहीं पता है तो हम आपको बता दे की मोबाइल फ़ोन के कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनको जानकार आपन हैरान रह जायेंगे चलिए जानते हैं मोबाइल के बारे में कुछ रोचक तथ्य......
1. 'Cabir.A,' 2004 में पाया गया पहला 'Cell phone' वायरस था |
2. 91% लोग पूरा दिन अपने मोबाइल को सिर्फ इतनी दूर रखते हैं कि उनका हाथ पहुंच जाएं |
3. नोकिया 1100 दुनियॉ का अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल है इसे 2003 में लॉन्च किया गया था इसके लगभग 25 करोड सेेट पूरी दुनियॉ में बिके थे |
4. दुनियॉ में लगभग 50 प्रतिशत अपने मोबाइल का इस्तेमाल गेम्स खेलने के लिए करते हैं |
5. दुनियॉ के लगभग 70 प्रतिशत मोबाइल चाइना में बनाये जाते हैं |
6. भारत में टॉयलेट ( शौचालय ) से ज्यादा मोबाइल फ़ोन हैं |
7. मोबाइल फ़ोन के द्वारा सबसे पहली कॉल मार्टिन कूपर के द्वारा 3 अप्रैल 1973 में की गई थी। यो मोटोरोला कंपनी के कर्मचारी थे |
8. सन 1983 में पहला मोबाइल फ़ोन बनाया गया था यो अमेरिका में बना था जिसकी कीमत 2.5 लाख रूपए रखी गई थी। यो मोटोरोला कंपनी का मोबाइल था |
9. एक औसतन व्यक्ति हर रोज अपना मोबाइल 100 से अधिक वार 'unlock' करता है |
10. अब तक का सबसे ज्यादा मोबाइल का बिल 142, 000 पौंड आया था यानि के 1 करोड़ 36 लाख से कुछ ज्यादा यह बिल सेलिना आरोंस को आया था यो फ्लोरिडा की रहने वाली थी |
11. मोबाइल से सबसे पहली फोटो सन 1997 में फिलिप्पे कहन के द्वारा ली गई थी उन्होंने ही कैमरे वाले फ़ोन की ख़ोज की थी |
12. दुनिया में फ़ोन इस्तेमाल करने वालों में से 90 % लोग अपने मोबाइल पर आए 'Text Message' को 3 मिनट के अंदर पढ़ लेते हैं |
13. जापान में 90 प्रतिशत लोग 'Waterproof Mobiles' का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि जापान में लोग नहाते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं |
14. जापान में 90 प्रतिशत मोबाइल यूजर्स नहाते समय भी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं |
15. स्मार्ट फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना गया है |
16. 8 करोड़ अमेरिकी सिर्फ इंटरनेट चलाने के लिए मोबाइल यूज करते हैं ना कि काल करने के लिए |
17. 'HTC' का सपना था कि वह पहला 'Android phone' बनाए |
18. एक फ़ोन पर हमारे शौचालय से लगभग 18% प्रतिशत ज्यादा बैक्टेरिया पाए जाते हैं |
19. दुनिया में 49 प्रतिशत लोग अपना मोबाइल 'Games' खेलने के लिए इस्तेमाल करते है और 30 प्रतिशत लोग 'Social' नेटवर्किंग के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं |
20. आपको यह जानकार हैरानी होगी के संसार के 4 विलियन लोगों के पास खुद का मोबाइल है परन्तु 3 . 5 लोगों के पास टूथ ब्रश नहीं है |
21. मोबाइल फ़ोन से पहला मैसेज नील पोप्वोर्थ ने भेजा था जिसमे लिखा था 'Merry Christmas' .
22. 'Sonim XP3300' दुनिया का सबसे मजबूत फ़ोन है जिसको 84 फीट की उंचाई से गिराने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। यह फ़ोन गिनीज ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है |
23. वर्ष 2012 में संसार की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल ने 1 सेकंड में 4 मोबाइल बेचे थे यानि के पर्तिदिन 34,0000 मोबाइल बेचे गए |
24. आपको यह जानकर आर्श्चय होगा कि दुनियॉ का सबसे मंहगा मोबाइल एप्पल कंपनी ने लॉन्च किया था जिसकी कीमत 78 लाख 50 हजार डॉलर थी |
25. 90% 'Text Message delievered' होने के 3 मिनट के अंदर ही पढ लिए जाते हैं |
26. दुनियॉ का पहला र्स्माट फोन आई बी एम सीमॉन था जिसमें कलेन्डर, टच स्क्रीन और कई तरीके के र्स्माट फीचर मौजूद थे जिसे सन 1993 में लॉन्च किया गया था |
27. यह पढ़कर आपको हैरानी होगी के ब्रिटेन में हर वर्ष 100, 000 से भी अधिक मोबाइल टॉयलेट में गिर जाते हैं |
28. दुनिया में 100 में से 80 लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं |
29. दुनियॉ का पहला वॉइस मेल 1983 में भेजा गया था तब तक मोबाइल से इंटरनेट चलाना संभंव नहीं था |
0 comments:
Post a Comment