Interesting Facts About Michael Jackson In Hindi - माइकल जैक्सन के बारे में रोचक तथ्य

दुनिया से तो माइकल जैक्सन विदा हो चुके हैं पर लोगों के दिलों से नहीं , आज भी वह बिकते (Sell) हैं , उनकी सालाना (Annually) कमाई 16 करोड़ डॉलर यानी 9.8 अरब रुपये हैं , स्टाइल के किंग थे माइकल जैक्सन | तो आइये मै आपलोगों को माइकल जैक्सन के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताऊंगा.....



1. जैक्सन का पसंदीदा कार्टून (Cartoon) कैरेक्टर “Pinocchio” था |

2. माइकल जैक्सन अलार्म (Alarm) लगाकर सेक्स करते थे |

3. उन्हें “Lady Diana” की तरह “Stylish” लडकियां बहुत पसंद (like) थी |

4. माइकल जैक्सन ने "Pop Music" को एक नए मुकाम (Peer) पर पहुंचा दिया |

5. माइकल जैक्सन सेक्स के लिए "Codeword" का इस्तेमाल करते थे |

6. अंतिम दिनो में माइकल जैक्सन बड़े ही बेशर्म (shameless) हो गए थे, वो फर्श पर ही पेशाब (urine) कर देते थे |

7. माइकल जैक्सन को सर्जरी (surgery) कराने की लत लग गई थी |

8. जैक्सन बहुत ज़ोरो से हँसते थे. यदि वह एक बार हँसना (Laugh) शरू कर दे तो उन्हें रोकना मुश्किल जो जाता था |

9. माइकल जैक्सन गंदगी (Dirt) को पसंद करने वाले इंसान थे |

10. माइकल जैक्सन की अंतिम (The last) यात्रा को 2.5 अरब लोगो ने लाइव देखा था। यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट (Broadcast) हैं |

11. माइकल जैक्सन सबसे ज़्यादा कमाने वाले मृतक (deceased) कलाकार हैं |

12. माइकल जैक्सन को चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Pornography) की जबरदस्त लत लग गई थी. उनके बाथरूम की दिवारों से बच्चों के न्यूड फोटो मिले हैं |

13. माइकल अपनी ज़िन्दगी (Life) बढ़ाने के लिए “Hyperbaric Oxygen Chamber” में सोये थे |

14. जैक्सन एक बार तब सुर्ख़ियो (Headlines) में आए, जब उन्होंने अपने ही दूसरे बेटे को 2002 में बालकनी (Balcony) से बाहर लटका दिया |

15. माइकल जैक्सन को अब तक के सबसे ज़्यादा "Awards" मिले हैं. इतना ही नहीं उनके नाम पर 23 "Guinness world records" भी हैं |

16. 1980 में माइकल जैक्सन के एक बॉडीगार्ड का नाम “MR.T” था. जो एक रात के लिए करीब $3000 डॉलर लेते थे |

17. जैक्सन पर एक लाइब्रेरी का $1 million डॉलर का किराया बाकी था. जबकि उनके पास इससे सैंकड़ो (Hundreds) गुना ज़्यादा संपत्ति थी |

18. जैक्सन को "God" में बहुत विश्वास था, वह हर शो से पहले प्रार्थना (Prayer) भी करते थे और हर अवार्ड मिलने के बाद “Winning Speech” में "God" का शुक्रिया अदा करते थे |

19. जैक्सन को “Alpha-1 antitrypsin deficiency” नामक एक दुर्लभ (rare) बिमारी थी. यह बिमारी उन्हें विरासत में मिली थी |

20. माइकल जैक्सन ने anti-gravity boot बनवाए थे. इन्हें पहनने (To wear) के बाद वो "live performance" में भी बहुत आगे तक झुक (Lean) सकते थे |

0

0 comments:

Post a Comment