Interesting Facts About Narendra Modi In Hindi - नरेन्द्र मोदी के बारे में रोचक तथ्य

दोस्तों आज हम आपलोगों को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे है जो सायद आपलोगों ने कभी भी न सुना होगा ........



1. नरेन्द्र मोदी का जन्म गुजरात में एक गरीब परिवार में हुआ |

2. नरेन्द्र मोदी के "Twitter" पर लगभग 2.6 करोड़ "follower" है |

3. नरेन्द्र मोदी जी पोस्ट ग्रेजुएट है इन्होने M.A राजनीति शास्त्र से कि है |

4. नरेंद्र मोदी पतंगबाजी के बहुत ही शौकीन हैं |

5. मोदी जी कि बचपन से यही इच्छा थी कि वो सन्यासी जीवन जिए |

6. नरेंद्र मोदी की कुंडली ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काफी हद तक बाल गंगाधर तिलक से मिलती हैं |

7. नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वाद नगर रेलवे स्टेशन पर भी चाय बेची है |

8. मोदी ने एक भी छुट्टी नही ली गुजरात के 13 साल के शासन में |

9. मोदी सिगरेट, शराब को कभी हाथ नही लगाते और शाकाहारी है |

10. नरेंद्र मोदी कि जाति "मोध घांची" हैं |

11. नरेंद्र मोदी की एक साल की सैलरी 19 लाख रूपए हैं |

12. नरेन्द्र मोदी सिर्फ 5 घंटे की नींद लेते है और सुबह 5.30 बजे उठ जाते हैं |

13. नरेन्द्र मोदी कि पत्नी का नाम जशोदाबेन है |

14. नरेन्द्र मोदी दाढ़ी रखते है लेकिन RSS के पर्चारक दाढ़ी नहीं रखते है |

15. बचपन में मोदी पास के तालाब से मगरमच्छ पकड़कर घर लाये थे , फिर बाद में माँ के कहने पर उन्होंने उसे फिर से वही छोड़ आये |

16. नरेन्द्र मोदी जी 40 हजार रूपये का चश्मा लगते है |

17. मोदी NCC में भी शामिल थे |

18. मोदी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब ही उनकी माँ ने उनको बताया था कि कभी रिशवत मत लेना |

19. मोदी जी को अमेरिका में 2004 से 2013 तक जाने का वीजा ही नहीं दिया था लेकिन मोदी जी जब PM बने तब अमेरिका ने खुद ही बुलावा भेजा |

20. नरेन्द्र मोदी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जो आजादी के बाद पैदा हुए हैं |

0

0 comments:

Post a Comment