Interesting Facts About Sleep In Hindi - नींद के बारे में रोचक तथ्य

हर कोई सोता हैं और आज से नही बल्कि जब से पैदा हुआ हैं तब से सोता हैं , लेकिन ये काम रोज करने के बावजूद भी हमें नींद के बारे में बहुत कुछ नही पता तो आज हम आपको सोने के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएंगे जो सायद आज तक न सुना होगा........



1. आज तक हम लोगो को कोई ऐसा जबाब नहीं  मिला कि हम सोते क्यों है |

2. हमेशा हम लोग दोपहर के 2 बजे और रात को 2 बजे सबसे ज्यादा थकान महसूस करते है इसलिए हमें इस इस टाइम पर नीद बहुत आती है |

3. जब बच्चा 2 साल का होता हैं तब तक बच्चे के मां-बाप उसकी वजह से 1055 घंटे कम सोते हैं ।

4. हमेशा जो लोग ज्यादा नहीं सोते उनके "harmons" का स्तर जल्दी गिर जाता हैं |

5. हर एक इंसान अपने पूरे जीवन का एक तिहाई हिस्सा यानी लगभग 25 साल सोने में ही गुजार देता है |

6. जब भी हम लोग खुश होते है तब कम नीद में काम चल जाता है |

7. हर 4 शादी वाले जोड़ो में से एक जोड़ा ऐसा भी होता हैं, जो अलग-अलग बेड पर सोता हैं |

8. बिल्लियाँ अपने जीवन का 70% सोने में ही बिता देती हैं ।

9. जब कभी-कभी हम सोने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो घडी की टिक-टिक या किसी के जगाने से भी हमें बहुत गुस्सा आता हैं ।

10. जब भी हमारी नीद अलार्म बजने से पहले खुलती है तो उसको हम  "Circadian Rhythm" कहते है |

11. हम लोग जब सोते है तो छीक मारना  असंभव वाली बात होती है |

12. अगर हम टोपी लगाकर सोते है तो हमें नीद नहीं आएगी |

13. खरगोश अपनी आँखे खोल कर और घोड़ा खड़ा होकर सोता हैं ।

14. बिना सोये हम  केवल 11 दिन तक जीवित रह सकते हैं , लेकिन हम बिना खाए 2 महीने तक जीवित रह सकते हैं |

15. आप टेलिविजन देखने से ज्यादा सोने में कैलोरी खर्च करते हो ।

16. हमें कभी-कभी ज्यादा उचाई के कारण से भी नीद नहीं आती है |

17. हम रात को सोते समय अपने सूंघने कि छमता को खो देते है , जिससे रात में गैस लीक या फिर धुँआ का हमें पता नहीं चलता है |

18. आपको जानकर हैरानी होगी कि पूरे  देश में 15% जनसंख्या को नींद में चलने की और 5% जनसंख्या को नींद में बोलने की बीमारी हैं ।

19. दुनिया में मनुष्य ही ऐसा जीव हैं जो अपनी इच्छा से सो सकता हैं , और कोई भी प्राणी अपनी इच्छा से नहीं सो सकता है |

20. आदमी नींद में ही हत्या जैसा संगीन जुर्म कर सकता हैं , यह “Parasomnia” कि  ऐसी बीमारी हैं |

0

0 comments:

Post a Comment