दोस्तों आज हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में बताने जा रहे है जिनका नाम योगी आदित्यनाथ है सायद भारत में सभी लोग जानते है इनको तो आइये हम आज आपलोगों को योगी आदित्यनाथ के बारे कुछ रोचक बाते बताने जा रहे है जो सायद आपलोगों ने कभी नहीं सुना होगा ...........
1. योगी जी ने संन्यासी बनने के बाद अपना नाम बदल दिया,योगी आदित्यनाथ जी का नाम अजय सिंह है।
2.योगी जी ने संन्यासी बनने के बाद अपना नाम बदल दिया। २.योगी आदित्यनाथ जी ने अपनी ग्रेजुएशन एच एन बी गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर (उत्तराखंड) में साइंस से किया है।
3. योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 उत्तराखंड में हुआ था। योगी जी के समर्थक उनको शिव जी के अंश का अवतार मानते हैं।
4.योगी आदित्यनाथ पर आजमगढ़ में सात सितंबर 2008 को जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले वे बाल-बाल बचे |
5.योगी जी के पिता जी का नाम आनंद विष्ट है जो फारेस्ट रेंजेर रह चुके है|
6 योगी जी लगातार पांच बार सांसद रह चुके है |
7.जब योगी जी पांचवी बार सांसद बने तब वे संस्कृत में सपथ लिए थे |
8.पुरे भारत में लगभग पांच अविवाहित C.M है ,जिनमे से एक योगी जी भी आते है |
9.योगी जी ने अप्रैल 2002 मे एक हिन्दु युवा वाहिनी का संगठन तैयार किया जो संगठनं के कार्यकर्ता आज भी पूरे देश मे हिन्दु धर्म विरोधी कार्यो को रोकने का कार्य कर रहे है।
10.योगी जी के काम करने का तरीका लोगो से बहुत अलग है,उन्होंने कई ऐसी काम किये है जैसे की मुहल्लों का नाम ही बदलवा दिया जैसे की अलीनगर को आर्य नगर ,उर्दू बाजार को हिंदी बाजार बना दिया,मिया बाजार को माया बाजार बना दिया|
0 comments:
Post a Comment