दोस्तों आज आपको मैं एंटीफ्रीज पदार्थों के बारे में बताऊंगा । एंटीफ्रीज ऐसे पदार्थ होते हैं जो किसी तरफ के साथ मिलाए जाते हैं। और मिलाने पर वह द्रव का फ्रीजिंग प्वाइंट घटा देते हैं। जिससे कि ठंडे प्रदेशों में चलने वाले वाहनों के कूलिंग सिस्टम में काम करने वाले द्रव पदार्थ जमने से बचे रहते हैं। इस एंटीफ्रीज पदार्थ के कारण ही ठंडे देशों में वाहन और वायुयान आसानी से चलते रहते हैं।


1.प्रति हम ऐसे पदार्थ है जो किसी तरफ के साथ मिलाए जाने पर उसका हिमांक ( फ्रिज पॉइंट ) कम कर देते हैं।

2.ठंडे देशों में कारों और बसों की शीतलीकरण प्रणालियों  (कूलिंग सिस्टम ) में काम आने वाले द्रव पदार्थ जम जाते हैं।

3. इन द्रवो को जमने से रोकने के लिए ही प्रतिहिम पदार्थों का प्रयोग किया जाता है।

4. ठंडे देशों में उड़ने वाले वायु या नो के पंखों पर बर्फ जम जाती है बर्फ को जमने से रोकने के लिए  प्रतिहिम पदार्थों का प्रयोग किया जाता है।

5. ठंडे गोदामों में औषधियों और श्रृंगार पर साधनों को जमने से रोकने के लिए विशेष प्रकार के प्रतिहीम पदार्थ प्रयोग में लाए जाते हैं।

6. सभी प्रतिहिम पदार्थों का मुख्य अवयव किसी ना किसी प्रकार का अल्कोहल होता है।

7. इथाईलीन ग्लाइकोल अधिकतर सामान्य प्रतिहिम पदार्थों का आधार होता है।

8. किस पदार्थ का उपयोग अंतर्दहन इंजनों की शीतलीकरण प्रणाली में किया जाता है।

9. जाड़े के ठंडे महीनों में इस प्रतिहिम पदार्थ को अकेले ही या पानी के साथ शीतलीकरण प्रणाली को जमने से रोकने के लिए किया जाता है।

10. कभी कभी अंतर्दहन इंजनों में प्रतिहिम पदार्थों के रूप में मिथाइल अल्कोहल का प्रयोग किया जाता है।

11. मिथाइल अल्कोहल से पानी का हिमांक नीचे गिर जाता है।

12. सामान्य रूप से जमने का खतरा पन समाप्त होने पर प्रतिहिम  पदार्थों को प्रणाली से बाहर निकाल दिया जाता है।

13. वाष्पन के कारण प्रतिहिम पदार्थ अक्सर अपनी शक्ति छिड़ कर लेता है और यह शीतलन प्रणाली को जंग लगने से रोक नहीं पाता है।

14. यह प्रतिहिम तरल इंजन के ब्लॉक तक जा सकता है । और चिकनाहट पैदा करने के लिए स्नेहक पदार्थों में समस्या पैदा कर सकता है।

15. वायुयान के पंखों और प्रोपेलरो पर बर्फ जमने से रोकने के लिए भी इथाईलीन ग्लाइकोल का प्रयोग किया जाता है।

16. गिरीशरोल और इथाइल अल्कोहल जैसे पदार्थों का औषधियों और श्रृंगार प्रसाधनों के गोदाम घरों में जमने से रोकने के लिए प्रयोग किया जाता है।

17. कैल्शियम क्लोराइड और सोडियम क्लोराइड जैसे ठोस पदार्थों को परशीतनी में प्रयोग किया जाता है।

18. इसी प्रकार बहुत से और भी पदार्थ हैं जिन्हें प्रतिहिम पदार्थों के रूप में प्रयोग किया जाता है।
0

0 comments:

Post a Comment