Airticle Of World War I - प्रथम विश्व युद्ध का लेख

प्रथम विश्व युद्ध सन 1914 से 1918 तक लड़ा गया । इसमें संसार के लगभग सभी बड़े देशों ने भाग लिया। इस युद्ध में एक ओर इंग्लैंड , फ्रांस रूस ,अमेरिका तथा जापान आदि देश थे , जिन्हें मित्र राष्ट्र कहा जाता है । दूसरी ओर केंद्रीय शक्तियां यानी जर्मनी , ऑस्ट्रिया , टर्की  बुलगरिया तथा हंगरी देश थे  । 4 वर्ष के युद्ध के बाद मित्र राष्ट्र की विजय हुई । यह युद्ध बड़े पैमाने पर आरंभ हुआ और जल ,थल ,वायु सभी जगहों पर लड़ा गया था । इस युद्ध में नई अस्त्रों शास्त्रों का पहली बार प्रयोग किया गया । 

टैंको और बम वर्सक विमानों का प्रयोग सबसे पहले इस युद्ध में हुआ था । इस युद्ध में जितनी हानि हुई उतनी पहले कभी नहीं हुई थी । इस युद्ध में जहां एक और हजारों नगर और गांव नष्ट हो गए । वहां दूसरी ओर लाखों मानव मारे गए । सन 1870– 71 में फ्रांस और जर्मनी के बीच भयंकर युद्ध हुआ था । इस युद्ध में जर्मनी की जीत हुई और फ्रांस के ऑलसे और लॉरेन नामक दो प्रांतों पर जर्मनी ने अधिकार कर लिया । इन दोनों प्रांतों में लोहे की खाने थी। जिन्हें फ्रांस किसी भी कीमत पर वह किस लेना चाहता था। उधर जर्मनी इन्हें किसी भी कीमत पर वापस नहीं देना चाहता था । इस स्थिति में दोनों देशों में युद्ध होना स्वभाविक हो गया ।

इस युद्ध में दूसरा कारण समाजवादी प्रतिस्पर्धा थे।  इंग्लैंड फ्रांस जर्मनी , रूस ,ऑस्ट्रिया और इटली संसार के विभिन्न भागों मैं एक दूसरे से बढ़कर नए उपनिवेश बनाने की इच्छा रखते थे । इनमें से कुछ देश तो दूसरे देशों के उपनिवेश भी छीनने पर उतारू थे ।19वीं शताब्दी में टर्की की शक्ति कम हो जाने पर रूस , ऑस्ट्रिया और बुल्गारिया जैसे देश बालकान क्षेत्र में अपना अधिकार जमाना चाहते थे । 19वीं सदी में जर्मनी ऑस्ट्रिया और इटली एक गुट में शामिल हो गए । और इंग्लैंड , फ्रांस और अमेरिका दूसरे कोर्ट में गुट में । देखते ही देखते इन दोनों शक्तिशाली गुटों में टकराव की स्थिति बढ़ती गई । यूरोप के विभिन्न शक्तिशाली देश एक दूसरे से बढ़-चढ़कर अस्त्र शस्त्र बनाने में जुट गए । और आपसे घृणा और द्वेष कि जैसे बाढ़ आ गई । सर्बिया के एक  नागरिक द्वारा ऑस्ट्रिया के आर्कड्यूक का वध कर दिया गया । 

यह वध यूरोपीय देशों में खुले संघर्ष के छेड़ने का एक मुख्य कारण था । युद्ध सामग्री तो सब देशों के पास तैयार थी । इस घटना ने आग में घी का काम किया । परिणाम स्वरूप 8 जुलाई 1914 को ऑस्ट्रिया ने सर्बिया से युद्ध की घोषणा कर दी । इन्हीं दो देशों के बीच छीड़ा युद्ध देखते देखते प्रथम विश्व युद्ध में बदल गया । रूस ने 2 नवंबर 1914 को तुर्की के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी । 7 मई 1915 को जर्मनी ने अमेरिका के एक जलयान पर आक्रमण कर उसे डुबो दिया। अमेरिका ने 16 अप्रैल 1917 को जर्मनी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर दी । इस युद्ध में जापान जर्मनी के खिलाफ लड़ा सन 1918 में वर्सिलिस की संधि से इस युद्ध का अंत हुआ ।

0

0 comments:

Post a Comment