अमेरिका ने उत्तर पश्चिम एरीजोना तथा दक्षिण पश्चिम उटा की सीमाओं के आर पार विस्तृत सपाट मैदाने हैं । यहां सैकड़ों ऊंचे ऊंचे रेतीले पत्थरों के स्तंभ टीले और बूटे बने हैं। प्रकृति द्वारा निर्मित विभिन्न आकार प्रकार की रचनाएं इस घाटी की सुंदरता में चार चांद लगा देती हैं । संध्या के समय जब सूरज अस्त होने को होता है ।
तो इन संरचनाओं की परछाई मिलो लंबी दिखाई देती हैं। इन रचनाओं का पत्थर लाल रंग का है । इसका निर्माण रेतीले पत्थरों की विशाल चट्टानों के वायु तथा वर्षा द्वारा अपरदन से हुआ है । इसमें तीन रचनाएं आपस में ऐसे मिलती-जुलती हैं , और इस ढंग से खड़ी हैं किन्हीं तीन बहने कहा जाता है । इनमें से एक की बनावट टोप जैसी है और ऊंचाई 243 मीटर है । इसकी आकृतियां किसी प्राकृतिक स्तंभ जैसी हैं । चट्टानों की कुछ परते अधिक सख्त होती हैं इसलिए वायु और वर्षा का सख्त पदों पर कम प्रभाव होता है ।
जबकि मुलायम परतें पानी में घोलकर बह जाती हैं । यह तथ्य यहां के एक समय में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है । इस स्तंभ के सबसे ऊपर की सतह काफी सख्त है। लेकिन मुलायम होने के कारण नीचे की परतों पर वर्षा और वायु का प्रभाव पड़ा है। एरीजोना की यह रचना है काफी पास पास दिखती हैं जबकि इतने पास है नहीं । कुछ रचनाएं हाथी के पैर जैसे दिखते हैं। इस क्षेत्र में 1 वर्ष में लगभग 8 इंच वर्षा होती है। लेकिन बर्फ यहां काफी मात्रा में गिरती है । एक अनुमान के अनुसार इन रचनाओं का निर्माण लगभग 25000 लाख वर्ष पहले अपरदन के कारण आरंभ हुआ । आज भी इनका निरंतर अपरदन हो रहा है । लेकिन इतनी धीमी गति से कि मनुष्य को अपने जीवन काल में भी कोई परिवर्तन दिखाई नहीं देता। इन रचनाओं में से कुछ समाधि स्तंभों की तरह दिखती हैं ।
इनमें से कुछ वास्तव में समाधिया भी हैं । एक चट्टान के नीचे एक नवाहो भारतीय अपने घोड़े के साथ दफनाया गया था यहां बसने वाली 15 जनजातियों मैं से नवाहो जाति सबसे प्रभावशाली थी । इन रचनाओं को देखकर मिस्र के मानव निर्मित विशालकाय पिरामिडों की याद आ जाती है।
0 comments:
Post a Comment